रामनवमी, नवरात्र और रमजान लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। रामनवमी, वासंतिक नवरात्रि, चैती दुर्गा पूजा और रमजान को लेकर आदर्श थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष भरत भूषण ने की। बैठक में नवगछिया में विभिन्न पर्व त्योहारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।

पूजा समितियों, विसर्जन जुलूस निकालने वाले संगठनों को लाइसेंस लेने को कहा गया। विसर्जन या जुलूस में डीजे के इस्तेमाल पर मनाही की जानकारी दी गयी।
पूजा समितियों और संगठनों के लोगों ने भी अपनी सुरक्षा जरूरत और मांगों से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। पदाधिकारियों के साथ लोगों ने कहा है कि हमेशा की तरह आने वाले पर्व त्योहार भी नवगछिया में शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा।
मौके पर नवगछिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के और नगर के कई स्थानीय लोग तथा वार्ड पार्षद बैठक में शामिल थे।





