मदरौनी चौक पर शुरू हुआ 48 घंटे का रामधुन संकीर्तन का 17वां आयोजन, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 किनारे मदरौनी चौक स्थित महंत बाबा मंदिर के समीप सोमवार को विशाल कलश शोभायात्रा के साथ 48 घटे का 17वां विराट अखंड श्री राम धुन संकीर्तन का आयोजन प्रारंभ हुआ।


जहां कलश शोभायात्रा का उद्घटन कौशकीपुर सहोड़ा पंचायत की मुखिया बबिता देवी ने किया। वहीं 48 घंटे की अखंड रामधुन संकीर्तन का उद्घाटन नवगछिया के सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने फीता कटकर किया। जहां मुख्य अतिथि लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत, आचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर, मदरौनी सहोडा पंचायत कमिटी के अध्यक्ष मुक्ति प्रासाद सिंह, उपाध्यक्ष डोमी प्रसाद मंडल, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, उप कोषाध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ टूड्डू मौजूद थे।
इस मौके पर दिवाकर सिंह, विनोद सिंह, वकील प्रसाद सिंह, इंद्र भूषण प्रसाद सिंह, पवन कुमार सिंह, राजीव कुमार निषाद, गगन कुमार, बबलू कुमार, अभिषेक बिहारी उर्फ बंटी, कपिल देव शर्मा, राजाराम एवं दोनों पंचायत मदरौनी एवं सहोडा के सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

साथ ही कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे। मौके पर आयोजन के अध्यक्ष मुक्ति प्रासाद सिंह ने बताया कि यह रामधुन संकीर्तन हर साल की तरह इस साल भी 48 घंटे का है, जो 29 मार्च 2023 तक चलेगा। हम सभी मदरौनी एवं सहोड दोनों पंचायत के ग्रामीण के सहयोग से 2007 से लगातार 2023 तक 48 घंटे का यह अखंड रामधुन संकीर्तन करते आ रहे हैं। जहां ग्रामीण काफी आनंद का अनुभव भी करते हैं।







