ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अंचल की रसीद काटने को लेकर लगा शिविर, पहले दिन 35 ने कटाया रसीद

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर एवं वाणिज्य परिषद, नवगछिया के संयुक्त तत्वाधान में व्यवसायियों एवं आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व समय की जरूरतों के मुताबिक लोगों को ऑनलाइन अंचल की रसीद कटवाने में हो रही परेशानियों के समाधान हेतु मंगलवार को मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में अंचल कार्यालय द्वारा शिविर लगाकर अंचल की रसीद काटी गई। 
यह जानकारी देते हुए संयोजक सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में 28 मार्च मंगलवार से यह शिविर लगाया गया है। जो 31 मार्च शुक्रवार तक प्रतिदिन 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। शिविर के पहले दिन 35 लोगों ने इसका लाभ लेते हुए अंचल की रसीद कटवाई। जिससे अंचल को 4130 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इसके साथ ही साथ सुभाष वर्मा ने व्यवसायियों से अपील भी की

 
 है कि इस शिविर का लाभ उठाने हेतु निर्धारित समय पर मारवाड़ी विवाह भवन में अंचल का पुराना रशीद एवं जमाबंदी से संबंधित कागजात अपनेनोट-जिनकी रशीद आज नही कटी है वह कल मिल जाएगी।