श्रीशिवशक्ति योगपीठ में मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं महाशिवरात्रि महोत्सव
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय श्रीशिवशक्ति योगपीठ में शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर योगपीठ का वार्षिकोत्सव मनाया गया। साथ ही साथ महाशिवरात्रि महोत्सव का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में सुबह ब्रह्म मुहूर्त के समय 5:00 बजे से 7:00 बजे तक सुप्रभातम, मंगल आरती, वेद आदि सदग्रंथ का पाठ किया गया। साथ ही साथ 7 बजे से 11 बजे तक योगपीठ स्थित सर्वदेव पूजन व दुर्गा पाठ तथा रुद्राभिषेक एवं गुरुचरण पादुका पूजन इत्यादि कार्यक्रम किए गए। इस मौके पर पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा दूर दराज से आए लगभग 200 श्रद्धालुओं को दीक्षा भी प्रदान की गई। इस दौरान बलवीर सिंह बग्गा, माधवानंद जी, अशोक महाराज, पवन सिंह एवं दो बाल कलाकारों सहित अन्य कई प्रमुख भजन कलाकार और द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।
श्रीशिवशक्ति योगपीठ के स्थापना दिवस के मौके पर मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा मिश्रा, डॉ नृपेंद्र वर्मा, डॉ ज्योतिंद्र चौधरी, डॉ राम जन्म मिश्र, संपादक बृजेंद्र दुबे, अजय कुमार झा, कवि राजकुमार जी, बाबा कुंदन सिंह, स्वामी शिव प्रेमानंद जी, स्वामी मानव आनंद जी, मनोरंजन प्रसाद सिंह, सिया शरण पोद्दार सिया द्वारा योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा रचित श्री राम वनवास (नाटक) पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। वहीं जीएस न्यूज़ संपादक वरुण बाबुल ने 1 मार्च से अखबार प्रकाशन की घोषणा की।
योगपीठ के वार्षिकोत्सव के मौके पर जहां मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा मिश्रा द्वारा मानस आधारित भगवान श्री राम और भगवान भोलेनाथ से जुड़े प्रसंगों को सुनाया। वहीं पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा आदिशक्ति शिव और सनातन धर्म पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मौके पर उन्होंने बताया कि मनुष्य का जन्म जिस धर्म संप्रदाय में होता है, उसको अपना धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर डॉ नृपेंद्र वर्मा, डॉक्टर ज्योतिंद्र चौधरी, डॉ राम जन्म मिश्रा, विजेंद्र दुबे, कवि राजकुमार जी, अजय कुमार झा इत्यादि ने भी श्रीशिवशक्ति योगपीठ की महत्ता और महाशिवरात्रि के महत्व पर अपने अपने उद्गार व्यक्त किए।