मैट्रिक परीक्षा भी हुई संपन्न, इंटर और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी मिलेगा बहुत ही जल्द
नव-बिहार समाचार, पटना। बिहार भर में चल रही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 बुधवार को दोनों पारियों में एच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ ही सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है कि इस बार परीक्षा में 1637414 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें छात्राओं की संख्या 831213 और छात्रों की संख्या 806201 रही। मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक रही। साथ ही आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन कराने में सफल रहा है।
इसी दौरान आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का लक्ष्य है कि मार्च महीने के अंत तक इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। यदि मूल्यांकन कार्य समय से पूर्व पूरा हो गया तो रिजल्ट पहले भी जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट के लिए मार्च के आखिरी सप्ताह से 15 अप्रैल तक का समय रखा गया है और इसी बीच मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा।