इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल लगातार पांच दिन से धरना पर हैं डटे हुए
नव- बिहार समाचार, नवगछिया। इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल लगातार पांच दिन से नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में धरना पर डटे हुए हैं। वे अपने ग्रामीणों के साथ रविवार की रात भी तेज पछुआ हवा में भी धरना पर बैठे रहे। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई अनुमंडल परिसर में सड़क व पुलिया की बदहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर बैठे जिला पार्षद पांचवें दिन भी धरना पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक इस्माइलपुर की जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत शुरू नहीं कर दी जाती है तब तक वह धरना पर डटे रहेंगे। मौके पर बबलू यादव, मनोज मंडल, बचनेश्वर बाबु, सुभाष मंडल, पिंटू यादव, राहुल यादव, संजय मंडल, अनिल पोद्दार, अरविंद, बबलू अवधेश, सुबोध, अभिषेक रवीश मौजूद थे।