नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर छात्रों के दो गुटों की अलग अलग मांग के बीच बनी उहापोह की स्थिति शनिवार को उस समय समाप्त हो गई जब विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह ने कुलपति की सलाह पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया।
इस संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 19 जनवरी से ही प्रारंभ हो जाएगी। जो परीक्षा पुराने कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी तक पूरी हो जाती। नए संशोधित कार्यक्रम के तहत अब यह परीक्षा 28 फरवरी तक पूरी हो पायेगी।