भागलपुर से भाजपा बनायेगी अपना भाग्य? करेगी दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
भागलपुर में 22 साल बाद होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राजेश कानोडिया (नव बिहार समाचार), भागलपुर। बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना भाग्य तलाशने और तरसने को लेकर बिहार के ही भागलपुर में लगभग 22 साल बाद प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक करने जा रही है। यह बैठक 28 और 29 जनवरी को होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इसे लेकर रविवार को जिला कोर कमेटी की बैठक भी हुई। इस बैठक में तैयारी का जायजा भी लिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, लोकसभा संयोजक शरद सलारपुरिया, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, देवराज घोष और मुरारी पासवान शामिल थे।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में 28 और 29 जनवरी को होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल राज्य के सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक सहित राज्य के 600 पार्टी के प्रतिनिधि भाग लेंगे।