नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। राजस्थान में 4 से 10 जनवरी तक होने वाले 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 24 सदस्य वाली जिला भारत स्काउट और गाइड की टीम रविवार को भागलपुर से रवाना हो गई। इस संगठन के सचिव प्रवीण झा ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं एवं अधिकारियों का जमावड़ा लगेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगी। टीम में प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार आजाद, उदय भारती, स्मिता मैम, नंदिनी, नेहा, प्रज्ञा, अक्षिता, मुस्तान, नंदनी, नेहा, प्रियंका व रोवर, सृष्टि और अन्नू तथा नवगछिया के आयुष झा, नमन राज, रोहित राज, परितोष कुमार, आयुष कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, आदर्श मधुकर, ओम कुमार शामिल हैं। वहीं भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा, बालभारती विद्यालय नवगछिया के अध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह व मुरारी लाल पंसारी ने टीम को शुभकामना दी है।