भागलपुर जिले में ठंड का असर बच्चों की पढ़ाई पर, 3 जनवरी तक सरकारी व निजी विद्यालय रहेंगे बंद
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), भागलपुर। जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार से मिले निर्देश के तहत भागलपुर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन ठंड और शीतलहर लगातार जारी रहने की वजह से भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 2 जनवरी से 3 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है। इस मामले का पत्र रविवार 1 जनवरी को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जारी किया है। उन्होंने पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व नवगछिया पुलिस जिला को निदेश दिया है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये।