भागलपुर: जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 तक बंद
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), भागलपुर। बिहार में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के मद्दनेजर राज्य सरकार से मिले निर्देश के तहत भागलपुर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान विद्यालयों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। इस मामले का पत्र रविवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जारी किया है। उन्होंने पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व नवगछिया पुलिस जिला को निदेश दिया है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये. बता दें कि शीतलहर को देखते हुए अभिभावकों व शिक्षक संगठनों द्वारा विद्यालय बंद करने की मांग की जा रही थी। वहीं नवगछिया स्थित बालभारती विद्यालय के अध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा एवं प्रशासक डीपी सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया कि जिला से मिले निर्देश के तहत विद्यालय में 31 दिसंबर तक के लिए शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया गया है। इसकी सूचना सभी छात्रों के अभिभावकों को तत्काल मोबाइल पर भेज दी गई है।