ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाया अभियान, देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नवगछिया में पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाया अभियान, देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चला कर अलग-अलग जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने सूदन टोला में छापेमारी कर 4.5 लीटर देसी शराब के साथ सूदन टोला के घूटर मंडल को गिरफ्तार किया है। मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इधर रंगरा पुलिस ने नवटोलिया गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित नवटोलिया गांव का नागेश्वर मंडल है। प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने सधोपुर गांव में छापेमारी कर तीन लीटर देसी शराब के साथ सधोपुर के कपिल यादव गिरफ्तार किया है। आरोपित बाइक से शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था। पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित की बाइक भी जब्त कर ली है। प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है।