ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को किया हल्का का आवंटन, अजय बने नगर परिषद क्षेत्र के कर्मचारी

नवगछिया सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को किया हल्का का आवंटन, अजय बने नगर परिषद क्षेत्र के कर्मचारी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय अंचल अधिकारी विश्वास आनंद ने पांच नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों में हल्कों का आवंटन कर दिया है। जिसके तहत राजस्व कर्मचारी अजय कुमार पोद्दार को नगर परिषद क्षेत्र, आशुतोष झा को खगरा व जगतपुर, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी गुलशन कुमार को पुनामा प्रताप नगर, नीतीश कुमार को तेतरी, विक्की कुमार को जमुनियां, संतोष कुमार को नगरह व मिल्की, भूषण पासवान को पकरा हल्का का राजस्व कर्मचारी बनाया गया है। नगर परिषद का मुख्यालय अंचल कार्यालय, खगरा जगतपुर का खगड़ा कचहरी, प्रताप नगर का ढोलबज्जा, कदवा पंचायत भवन, तेतरी का तेतरी पंचायत सरकार भवन, जमुनिया का मनरेगा भवन, नगरह मिल्की का नगरह पंचायत भवन व पकरा हल्का का मुख्यालय तेतरी पंचायत सरकार भवन बनाया गया है।