ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में ट्रेन से उतारा गया बोरी बंद शव नेपाल के युवक का निकला

नवगछिया में ट्रेन से उतारा गया बोरी बंद शव नेपाल के युवक का निकला
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नेपाल में युवक की हत्या कर शव को अपराधियों ने बखूबी ठिकाने लगा दिया था। लेकिन बोरी में बंद वह शव बिहार के नवगछिया में जीआरपी पुलिस ने एक ट्रेन से लावारिश हालात में बरामद किया था। जिसकी बाद में पहचान हो पायी। जीआरपी पुलिस ने कटिहार से बरौनी जानेवाली सवारी गाड़ी के शौचालय के समीप बोरे में बन्द मिले युवक के शव को नवगछिया स्टेशन से बरामद किया था। जीआरपी पुलिस नवगछिया ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया करवाने के लिए पहुंचाया। शव पुराना होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। अब उस शव की पहचान हो गई है। मृतक युवक की पहचान नेपाल देश के बरा जिला के थाना मुसहरवा के बिसरामपुर निवासी मोतीलाल पटेल के पुत्र राजकुमार पटेल के रूप में हुई हैं। 
बताया गया कि युवक की हत्या आठ अगस्त को ही हो गई थी। नौ अगस्त को इस संबंध में मुसहरवा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। नेपाल पुलिस ने हत्यारे को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है। रेल एसआरपी संजय कुमार भारती ने बताया कि घटना के बाद स्टेशन के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। नेपाल से जुड़े वाट्सअप ग्रुप में भी शव का फोटो और मिले कपड़े का फोटो भेजा गया था। नेपाल पुलिस ने हम लोगों से संपर्क किया और बताया कि आठ अगस्त को हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर कहा रख दिया था। यही पता हम लोग कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली की सवारी गाड़ी में बोरे में बंद शव पुलिस ने बरामद किया हैं। नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर देर रात कटिहार पहुंच रहे है। इंस्पेक्टर के आने के बाद डिटेल जानकारी मिलेगी।
अभी यह जांच का विषय हैं कि नेपाल से युवक का शव नवगछिया कैसे पहुंच गया। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र फारविसगंज से कटिहार ट्रेन चलती हैं। कटिहार से बरौनी के लिए ट्रेन चलती हैं। कटिहार से बरौनी के लिए चलने वाली ट्रेन में ही शव जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है। अनुमान है कि फारविसगंज से ट्रेन से शव को कटिहार लाया गया होगा। कटिहार स्टेशन में शव को कटिहार से बरौनी जाने वाली सवारी गाड़ी में रख दिया गया होगा। जांच में क्या निकल कर आयेगा यह देखना है। 

एसआरपी ने कहा कि अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय है। इसके लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क कर नेपाल के एम्बेसी से भारत के एम्बेसी को लिखा जाएगा। वहां से कटिहार डीएम को लिखा जाएगा। डीएम के आदेश के बाद शव को नेपाल पुलिस को सौपा जाएगा।