बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहा है अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ और शिव महापुराण तथा गरुड़ महापुराण
नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय नगर स्थित बड़ी घाट ठाकुरबारी के प्रांगण में चल रहे दशम अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ के अष्टम दिवस पर प्रथम पाली का रुद्राभिषेक डॉ मनोज कुमार झा प्रधानाचार्य राजकीय संस्कृत महाविद्यालय काजीपुर पटना एवं संध्याकालीन अभिषेक संतोष जादुका द्वारा संपन्न कराया गया। वहीं कथा मंच के माध्यम से महन्थ श्रीसिया बल्लभ शरण महाराज द्वारा शिव महापुराण की कथा में कैलाश पर्वत का वर्णन, गणेश जी का प्रथम पूज्य होना, कार्तिकेय द्वारा वृत्तासुर का वध, देवताओं का सेनापति पद पर स्थापन आदि की कथा सुनाई गयी।
इधर वृंदावन धाम से आयी हुई साध्वी ऋचा द्वारा वैदुष्यपूर्ण प्रवचन में भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन, ब्रह्मा जी का कृष्ण के प्रति सम्मोहन आदि की वृहत चर्चा की गई। वहीं दूसरी ओर विद्यावाचस्पति डॉ श्रवण जी शास्त्री द्वारा श्रीगरुड़ महापुराण की कथा में ब्राह्मणों के उदर में पितरों का निवास स्थापित होकर भोज्य पदार्थों का सेवन, प्रेतत्व विमुक्ति का साधन एवं वैतरणी नदी का वर्णन, कपिला गाय के दान से वैतरणी नदी पार कर स्वर्ग का साधन आदि का वृहत् वर्णन किया गया। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति की गई। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। दूसरी ओर देर रात्रि भगवान शंकर की महाआरती में भक्तगन झूमते रहे। यज्ञ समिति के सचिव प्रवीण कुमार भगत ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सारे पदाधिकारी सक्रियता के साथ दिन रात लगे हुए हैं।