विद्यार्थी परिषद ने दूसरे दिन भी किया पर्यावरण चौपाल का आयोजन
नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवगछिया इकाई द्वारा पर्यावरण की रक्षा को लेकर पर्यावरण चौपाल कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शनिवार को एसएफडी के तहत पकड़ा गांव में एसएफडी प्रमुख बाबूलाल के नेतृत्व में पर्यावरण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री स्मृति सिंह, नगर मंत्री शिवम झा एवं शिक्षक श्रवण कुमार के अलावा दर्जनों ग्रामीण युवा भी मौजूद थे। इस पर्यावरण चौपाल के दौरान सभी ग्रामीण युवाओं के बीच पर्यावरण को लेकर जागरुकता पर चर्चा की गई। साथ ही गांव में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण की रक्षा करने की बात बतायी गयी। वहीं दूसरे दिन रविवार को मुरली गांव में पर्यावरण चौपाल का आयोजन किया गया। जहां अभाविप नवगछिया इकाई के नगर मंत्री शिवम झा एवं सह मंत्री डबलू कुमार ने इसका नेतृत्व किया। मुरली गांव में आयोजित इस पर्यावरण चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं से एसएफडी के वृक्ष मित्र अभियान के निमित्त संवाद भी किया गया।