जरूरतमंद को रक्तदान करना जीवनदान करना होता है- अनुज
नवगछिया (भागलपुर)। तन समर्पित मन समर्पित रक्त का कण कण समर्पित। जीवन के इसी उद्देश्य के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकताओं ने रक्तदान कर किसी जरूरतमंद का प्राण रक्षा करने सेवा कार्य लगातार किया है। इसी उद्देश्य के तहत अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह स्टुडेंट्स फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने रविवार को नवमी बार रक्तदान कर जरूरतमंद की सहायता की।
अभाविप कार्यकर्ता अनुज चौरसिया ने कहा कि लगातार रक्त की आपुर्ति अभाविप के द्वारा किया जा रहा है। उसी कड़ी में महदत्तपुर निवासी ललित नारायण सिंह जो कि पिछले दिनों से काफी अस्वस्थ है, उन्हें आज बल्ड देकर मदद किया गया। आप सबों से भी आग्रह है कि समाज की रक्षा के लिए रक्त दान जरूर करें। एसफएस प्रमुख रघुवीर ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो काफी दयनीय स्थिति में है, उन्हें किसी भी प्रकार का मदद नहीं मिल पाता तो उसे अभाविप के द्वारा निशुल्क सेवा के रूप में मदद किया जाता है। मौके पर अनुज चौरसिया, कृष्ण कुमार, सन्नी कुमार, रघुवीर कुमार आदि मौजूद थे।