परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के सानिध्य में निकली कलश शोभायात्रा
राजेश कानोडिया, भागलपुर। जिला के पीरपैंती स्थित लालू मैदान में एक जून से आठ जून तक चलने वाले श्री महारुद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार की सुबह श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामीआगमानन्द जी महाराज के सानिध्य में विशाल मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में कुवांरी कन्याएं और महिलाएं माथे पर मंगल कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया।
वहीं इस यज्ञ समिति के स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। संध्या समय मंच का उद्घाटन किया गया। वहीं संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामीआगमानन्द जी महाराज द्वारा कथा का पान कराया जायेगा।