ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर फिजियोथेरेपी चलाने वाला चिकित्सक गिरफ्तार

फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर फिजियोथेरेपी चलाने वाला चिकित्सक गिरफ्तार 
नवगछिया। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के गेट के पास फिजियोथैरेपी चलाने वाले डॉक्टर दीपक कुमार को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जानकारी मिली है कि एक आरटीआई में डॉक्टर दीपक की डिग्री पूछे जाने पर सीएस भागलपुर ने मामले की जांच करने का आदेश नवगछिया के पदाधिकारियों को दिया था। जांच में डिग्री फर्जी पाई गई। इस पर सिविल सर्जन भागलपुर के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर नवगछिया पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। डॉ दीपक कुमार अपनी लंबी पहुंच के बल बूते पर नवगछिया अस्पताल के गेट के पास ही फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर फिजियोथेरेपी चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे।