नवगछिया के मंजीत ने मारी यूपीएससी परीक्षा में बाजी, 405 रैंक लाकर किया जिले का नाम रौशन
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत गोटखरीक पंचायत निवासी पूर्व सरपंच ओम प्रकाश भारती उर्फ मंटू सरपंच साहब का लड़का मंजीत कुमार (रोल नंबर 0823411) ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 405वां रैंक लाकर भागलपुर जिले का नाम रोशन किया है। मंजीत की इस सफलता पर पूरे गोटखरीक पंचायत सहित पूरे नवगछिया अनुमंडल में खुशी का माहौल व्याप्त है। सोमवार दोपहर एक बजे रिजल्ट घोषित होने के बाद से मंजीत कुमार और उनके पिता ओम प्रकाश भारती को लगातार बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। बताते चलें कि मंजीत का बड़ा भाई मनीष कुमार हांगकांग की मेरिन में चीफ इंजीनियर है।वहीं मंजीत के पिता ओम प्रकाश भारती ने बताया कि यह खुशी भरी खबर दोपहर एक बजकर दस मिनट पर मिली। इसके बाद से ही बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि मंजीत ने यह सफलता दूसरी बार में हासिल की है। मंजीत बचपन से ही मेघावी रहा है। उसने प्लस टू तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से की है। इसके बाद एनआईटी कुरुक्षेत्र हरियाणा के किया। लेकिन उसका लक्ष्य आईएएस बनने का ही था। इसलिए उसने 2019 से ही काफी लगन से तैयारी की। जिसके फलस्वरूप दूसरी बार में उसने जेनरल केटेगरी में 405वां रैंक प्राप्त हुआ है। जबकि ये ओबीसी केटेगरी में आता है। इसके बावजूद यह आगे का प्रयास भी करने की तैयारी में लगा हुआ है।