नवगछिया स्टेशन पर लावारिस 20 बोतल विदेशी शराब बरामद
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी की पुलिस ने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन के फ्लैटफॉर्म संख्या- 2 पर पश्चमी पैदल पूल के समीप चेकिंग के दौरान लावारिश अवस्था मे जमीन पर पड़ा एक काला रंग के बैग बरामद किया। जिसमें से 750 एमएल का 20 बोतल इम्पेरिअल ब्लू विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस बारे में नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई के तहत कारोबारी का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।