ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर एसपी ने किया पुल का निरीक्षण, दिया निर्देश

विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर एसपी ने किया पुल का निरीक्षण, दिया निर्देश
भागलपुर। नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर पुल का निरीक्षण किया। वही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से चुनाव के कारण बल की कमी थी, जिस कारण लगातार विक्रमशिला सेतु जाम हो रहा था। लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद पर्याप्त संख्या में विक्रमशिला सेतु पर जवानों की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि पुल पर 24 घंटे दोनों तरफ से पेट्रोलिंग की जाएगी और ओवरटेक करने वाले और यातायात का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि पुल पर ओवरटेक ना करें और यातायात नियम का पालन करें जिससे जाम से बचा जा सके।