योगिवीर पहाड़ी पर 387 करोड़ की लागत से बने बिजली पावर सबस्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
पीरपैंती. कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत ईशीपुर स्थित योगिवीर पहाड़ी पर लगभग 387 करोड़ रुपये की लागत से बने बिजली पावर सबस्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के तीन सहित पांच सबस्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर एसडीओ अरविंद कुमार, जेइ नीरज कुमार व शैलेश कुमार, विशाल कुमार, विधायक की पत्नी गूंजना देवी, ऋषिकेश सिंह, राकेश सिंह राठौर, बिट्ट, एसबीओ नीरज कुमार, भीरुनाथ तांती, राजीव यादव आदि ने उद्घाटन समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया. एसडीओ ने बताया कि इस सबस्टेशन के चालू होने से पीरपैंती दक्षिणी खंड की 10 पंचायतों को निर्बाध आपूर्ति होगी. सीधे ग्रिड से आपूर्ति होने से ब्रेकडाउन की समस्या भी दूर होगी. पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीरपैंती के विधायक ई ललन कुमार ने कहा कि चुनाव में उन्होंने क्षेत्रवासियों से निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा किया था जो फलीभूत हो रहा है.