नवगछिया में हुई मुर्गा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, तीन के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत आदर्श थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कालोनी के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक मुर्गा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही उजानी निवासी अनसारूल हक के पुत्र मु. एहसान के रूप में की गई है। बताया जाता है कि एहसान अपने छोटे भाई अतहर के साथ मोटरसाइकिल से नवगछिया बाजार से एनएससी कार्यलय रोड होते हुए अपने घर उजानी जा रहा था। इस बीच बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर एहसान की बाइक रुकवाई और उसे तीन गोलियां मार दीं। दो गोली उसकी आंख के पास लगीं और एक गोली ठुड्डी के पास लगी। बाइक गिरने के पश्चात छोटा भाई अतहर जान बचाकर वहां से भाग आया, लेकिन एहसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर नवगछिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी ली।
इस घटना के बारे में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई संजार सहित तीन ने गोली मार कर हत्या की है। इससे पहले भी संजार ने एहसान पर जानलेवा हमला किया था। मृतक के भाई के बयान पर संजार सहित तीन को नामजद किया गया है।
परिजनों ने बताया कि एहसान का नवगछिया बाजार के गोशाला रोड में मुर्गा की दुकान है। वह मुर्गा का मीट बेचता था। दुकान बंद कर रोजाना उसी रास्ते से निकलता था। बताया जाता है कि आधा घंटा पहले घटनास्थल पर दो व्यक्ति पूर्व से एहसान की रैकी कर रहे थे। एहसान जैसे ही बाइक से घर के लिए निकला अपराधी उसके पीछे लग गए। मौका मिलते ही बाइक को ओवरटेक कर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के पश्चात बाइक सवार अपराधी नवगछिया के राजेंद्र कालोनी होते हुए एनएच 31 की ओर भाग गए।