ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'बिहारी गर्ल' का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं युवा

ऐसे तो हर पर्व-त्योहार खुशियां मनाने का जरिया है पर दीपावली की बात ही निराली है। इसमें खुशियों की बहार आ जाती है। बड़े, बूढ़े, बच्चे, जवान सभी खुशियों में शामिल होते है लेकिन यह दीपावली वैसे युवाओं के लिए और भी खास है जो मूवी के दीवाने हैं। इस दीपावली पर दो ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही है जिसमें दो बड़े स्टार शाहरूख खान व अजय देवगन काम कर रहे हैं। जिसमें खासकर अजय देवगन और बिहारी गर्ल सोनाक्षी सिंहा की फिल्म
सन ऑफ सरदार का युवा बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं तो फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जब तक है जान के भी काफी दीवाने हैं। फिल्म में शाहरूख खान के साथ कैटरीना कैफ बतौर नायक-नायिका हैं।
स्थानीय जेबीआर प्लाजा में यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान का प्रदर्शन दीपावली के अवसर पर होने वाला है। छविगृह के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि यह फिल्म हर वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगी। इसकी शूटिंग कश्मीर के अलावा विदेशों में भी हुई है। फिल्म में स्टारों की भरमार है। वहीं स्थानीय रूपवाणी सिनेमा में सन आफ सरदार का प्रदर्शन होगा। सिनेमा हाल के मालिक विशेक चौहान बताते हैं कि दीपावली के मौके पर फिल्म काफी अच्छा कारोबार करेगी। बताया कि यह फिल्म मसाला एक्शन फिल्म है और सबसे बड़ी बात कि इसमें हिरोइन भी बिहारी गर्ल सोनाक्षी सिंहा है। इस फिल्म की संगीत भी काफी अच्छी है। पूरे बिहार में इस फिल्म की धूम रहेगी।
इधर दोनों फिल्मों को लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह है। पूर्णिया कालेज के नवनीत सिंह, अनिल राय, सूरज यादव, मो. रेहान आदि बताते हैं कि जब तक है जान यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म है। इस फिल्म के स्टार भी बड़े हैं जिसमें शाहरूख, कैटरीना कैफ के अलावा अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर और अनुपम खेर जैसे कलाकार हैं। लोग फिल्म को अवश्य देखना चाहेंगे। यह यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि भी होगी। फिल्म में एआर रहमान का संगीत भी लोगों को अपनी ओर खींचेगा। वहीं बिहारी गर्ल सोनाक्षी सिंहा की फिल्म सन ऑफ सरदार को लेकर तो युवाओं का उत्साह चरम पर है। दीप कुमार, ब्रजेश, दिलजीत, बबलू आदि युवाओं का कहना है कि अजय देवगन व सोनाक्षी की जोड़ी को दीपावली के दिन देखना अपने आप में अनूठा होगा। उनका प्रयास होगा कि रूपवाणी के पहले शो का टिकट हासिल करें। पंजाबी कल्चर की इस फिल्म में संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वैसे भी शहर में साजिद-वाजिद और हिमेश रेशमिया के संगीत के दीवाने भरे पड़े हैं और इस फिल्म में संगीत इन्होंने ही दिया है।