ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपालपुर प्रखंड से ये हैं चुनाव जीतने वाले मुखिया, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य

गोपालपुर प्रखंड से ये हैं चुनाव जीतने वाले मुखिया, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य
भागलपुर। जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव पंचायत से अमित चौधरी, मकंदपुर से रंजीता देवी, अभिया पचगछिया से राघवेंद्र मंडल, डुमरिया चपरघट से मानकेश्वर सिंह, गोपालपुर डिमाहा से रीता चौधरी, सैदपुर से वीणा देवी, तिनटंगा करारी से नगीना पासवान, सुकटिया बाजार से अश्विनी कुमार, बाबू टोला कमलाकुंड से मितू कुमारी ने जीत हासिल की है। जबकि गोपालपुर से जिला परिषद सदस्य के लिए कुमारी गुड़िया ने विजय प्राप्त की है।

वहीं गोपालपुर से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से दीपक कुमार, दो से रिंकू देवी, तीन से मनोज झा, चार से माला देवी, पांच से धनंजय सिंह, छह से धनंजय कुमार यादव, सात से अन्नु कुमारी, आठ से रागनी देवी, नौ से तेतर, 10 से चांदनी कुमारी, 12 से बाबूमनी यादव ने जीत दर्ज करायी है।