ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस्माइलपुर से ये बने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद

इस्माइलपुर से ये बने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद

भागलपुर। ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान सम्पन्न हुई मतगणना के बाद नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत से किरण देवी, पूर्वी भिट्ठा से रघुनंदन कुमार, परबत्ता से वीणा देवी, नारायणपुर लक्ष्मीपुर से संजय मंडल, कमलाकुंड से मुकेश कुमार मुखिया विजयी घोषित किए गए। 

वहीं इस्माइलपुर से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जीतने वाले हैं- निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से स्वरूप ज्योति, दो से शकुंतला देवी, तीन से मालती देवी, चार से अरविंद साह (निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी से बराबर वोट आने पर लॉटरी से जीते), पांच से डब्लू मंडल, छह से सिकंदर मंडल, सात से अमल कुमार। जबकि इस्माइलपुर से जिला परिषद सदस्य पद पर विपिन कुमार मंडल ने लगातार दूसरी बार विजय हासिल की है।