फुटबॉल टूर्नामेंट में पीपल बगान की टीम ने ममलखा को 5-4 गोल से किया पराजित
कहलगांव स्थित बुद्बुचक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे प्री-क्वाटर मैच में पीपल बगान की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पेनाल्टी सूट से ममलखा टीम को 5-4 गोल से पराजित कर दिया। खेल शुरू होने के तीसरे मिनट पर ही पहला गोल ममलखा टीम के खिलाड़ी ने किया। 19 वें मिनट पर पीपल बगान टीम ने गोल कर खेल बराबरी पर ला दिया। उसके बाद निर्धारित समय पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी। पेनाल्टी सूट से पीपल बगान टीम की जीत हुई। निर्णायक में शोभाकांत मंडल, लाइन्स मैन में घनश्याम पासवान, राजबल्ली यादव, स्कोरर में प्रशांत कुमार, उद्घोषक में मुकेश कुमार थे।