ग्राम पंचायत कप 2 के उद्घाटन मैच पर एकडारा ने जमाया कब्जा
शारदा पाठशाला कहलगांव के खेल मैदान पर नवभारत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत कप सिजन 2 का शुभारंभ किया गया। जहां उद्घाटन मैच एकडारा पंचायत और नंदलालपुर पंचायत की टीम के बीच खेला गया। मौके पर एकडारा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही नंदलालपुर ने 10 ओवर में 53 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। एकडारा टीम के खिलाड़ी ने 6ठे ओवर में अपना दो विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिला दी।