बुद्धूचक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट, चार लोग हुए घायल
कहलगांव पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बुद्धूचक थानाक्षेत्र के बुद्धूचक गांव में संपत्ति के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में चार लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कराया गया। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. विवेकानंद दास ने बताया कि बुद्धचक थाना क्षेत्र के राजेश कुमार ठाकुर, टूनटुन ठाकुर, लक्ष्मी देवी और शत्रुधन ठाकुर मारपीट की घटना में बुरी तरह घायल हो गये। सभी का यहां इलाज किया गया।