बस स्टैंड स्थित एटीएम से सटी दो दुकानों का ताला काटकर चोरों ने की लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी
नवगछिया बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम से सटी टिंकू मोटरसाइकिल गैरेज तथा उससे सटी शंभू पान भंडार नामक दुकान का बीती रात चोरों ने ताला काट कर दुकान से लगभग 6 लाख रुपये मुल्य के कीमती मोटर साइकिल के सामान एवं इन्वर्टर तथा बैटरी इत्यादि चुरा लिया। वहीं मोटर साइकिल गैरेज मालिक टिंकू कुमार ने बताया कि एक दो दिन पहले भी कुछ नया सामान भी मँगाया गया था। सभी सामान चोरी हो गया इधर शंभू पान भंडार के मालिक शंभू कुमार ने बताया कि उसके दुकान का भी लिंक का तीन ताला काटकर दुकान से इनवर्टर और बैटरी सहित कीमती सामान लगभग 50 हजार मुल्य का चोरी हो गया । चोरों द्वारा मोटरसाइकल गैरेज के बाहर से भी एक पुरानी मोटरसाइकिल चुरायी थी, जिसे पुलिस ने लक्ष्मी झोटल के पास से बरामद की है।