ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ठप

देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ठप
नवगछिया, भागलपुर। देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में भारतीय समय अनुसार सोमवार की रात लगभग नौ बजकर नौ मिनट से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया। जो आज सुबह तीन बजकर तेरह मिनट पर चालू हो पाया है। कंपनी ने कहा कि उसे इसकी जानकारी है कि कुछ लोगों को फेसबुक का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है और वह सेवा बहाल करने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस दिक्कत की वजह क्या हो सकती है। वेबसाइटों और ऐप में कई बार दिक्कत हो जाती है, लेकिन वैश्विक स्तर पर ऐसा दो वर्ष पहले भी चुका है, लेकिन ऐसा होना दुर्लभ माना जा रहा है। जिससे यूजर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काफी संख्या में यूजर्स ने कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और यूरोप में भी फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाने की सूचना मिली हैं।