ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दशहरा से पहले रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस

दशहरा से पहले रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस

पूर्व मध्य रेल के 84,767 कर्मचारियों को होगा लाभ 

हाजीपुर। दशहरा के मौके पर इस वर्ष भी पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों को पिछले कई सालों की तरह ही 78 दिनों का बोनस दिया जायेगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने वेबिनार के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में देते हुए वर्ष 2020-21 का रेलकर्मियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस देने के कैबिनेट के निर्णय के बारे में अवगत कराया है। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व मध्य रेल के 84,767 कर्मचारियों को लाभ होगा और दशहरा से पहले 152 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह कोविड-19 के बावजूद कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे का अच्छा प्रदर्शन हुआ।
विदित हो कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज सभी पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (आरपीएफ-आरपीएसएफ कार्मिकों को छोड़कर) के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दी है।

अखिल भारतीय स्तर पर रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान का वित्तीय भार 1984.73 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रतिमाह है। प्रति पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिनों की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। इस निर्णय से लगभग 11.56 लाख अखिल भारतीय स्तर पर अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को लाभ होने की संभावना है। पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा व पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। कैबिनेट के इस निर्णय को इस साल की छुट्टियों से पहले ही लागू किया जाएगा। वित्त वर्ष 2010-11 से 2019-20 के लिए 78 दिनों के वेतन की पीएलबी राशि का भुगतान किया गया। वर्ष 2020-21 के लिए भी 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जाएगा, जिससे कर्मचारी रेलवे के कार्य निष्पादन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित होंगे।