विश्व हृदय दिवस पर नवगछिया में लगेगा निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर
नवगछिया (भागलपुर)। विश्व हृदय दिवस के शुभ अवसर पर मेडिका सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल (कोलकाता) एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में मेडिका निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में चुने गए हृदय रोग से ग्रसित गंभीर मरीजों जैसे सीने में दर्द, चलने पर सांस फूलना, कोरोनरी एजियोग्राफी, हाई ब्लड प्रेशर, कोरोनरी एजियोप्लास्टी, पेसमेकर, आदि रोगों का कोलकाता के सुप्रसिद्ध डॉ राणा राठौर राय के द्वारा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से इलाज किया जाएगा।इस शिविर में ईसीजी जांच की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी। इसकी जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि सर्राफ ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य लगे हुए हैं। इसके लिए पहले से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। पहले आओ पहले सुविधा पाओ के तहत हृदय रोगियों की जांच की जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए 9097639694 या 9631890211 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।