ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया माल गोदाम के पास लकड़ी के दो बड़े गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान

नवगछिया माल गोदाम के पास लकड़ी के दो बड़े गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान
 आठ दमकल की टीम ने साढे 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू

नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया माल गोदाम के नीचे वैशाली चौक के समीप रेलवे क्षेत्र स्थित दो लकड़ी के बड़े गोदामों में बुधवार को अहले सुबह लगभग चार बजे आग लगने से लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। जिसका पता जीआरपी की पैदल गश्ती के सिपाही को लगभग साढ़े चार बजे लगा। सूचना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 टीम ने साढ़े 3 घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके पर जहां स्थानीय लोगों के अलावा नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष दल बल के साथ काफी सहयोग करते देखे गए। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर नवगछिया आरपीएफ और लोकल टाउन थाना के पुलिस कर्मी घटनास्थल पर दमकल कर्मियों के सहयोग में नजर नहीं आये। 
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने  लगी आग पर काबू पाने के लिए एक साथ छह दमकलों की टीम को झोंक दिया था। लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि भागलपुर से भी दो फायर ब्रिगेड गाड़ी को मंगाना पड़ा। इस भीषण आग को काबू करने में साढ़े 3 घंटे से अधिक का समय लगा। इस बीच दोनों लकड़ी के गोदाम में रखे लकड़ी के कीमती सामान और कीमती लकड़ी जलकर पूरी तरह से रख हो गयी।
 लकड़ी के गोदाम में आग कैसे लगी यह अभी तक पक्के तौर पर पता नहीं चल पाया है। दोनों गोदाम में से एक नवगछिया शहर के व्यवसायी आशीष गाड़ोदिया और दूसरा पकरा निवासी राजन शर्मा का है। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर नवगछिया राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह दल बल के साथ पहुंच गए थे। जबकि घटना के तुरंत बाद सामाजिक संगठन क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार और अन्य सदस्य बचाव कार्य में सक्रिय दिखे। साथ ही आसपास के रहने वाले पड़ोसियों ने भी आग पर काबू पाने के लिए सराहनीय योगदान दिया।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना में हुए नुकसान का आंकड़ा एक करोड़ रुपये को भी पार कर सकता है। दोनों व्यवसायियों की स्थिति ठीक नहीं है और दोनों ने अभी तक नुकसान हुई संपत्ति का आकलन नहीं किया है।

नवगछिया फायर ब्रिगेड स्टेशन के स्टेशन पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसपर काबू पाने में 3 घंटे से अधिक का समय लग गया। दमकल विभाग की कुल 8 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थी। जिसमें से 6 गाड़ियां नवगछिया फायर स्टेशन से और 2 भागलपुर से मंगवाई गई थी। आग लगने के कारण का सही पता नहीं चल पाया है।

और जानकारी के लिए थोड़ी देर में अपडेट किया जा सकता है