विश्व हृदय दिवस पर नवगछिया में लगा निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर, 92 हृदय रोगियों का हुआ इलाज
नवगछिया (भागलपुर)। विश्व हृदय दिवस के शुभ अवसर पर मेडिका सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल (कोलकाता) एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा मेडिका निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर शनिवार को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी पवन सर्राफ, अजय रुंगटा, अभय मुनका, प्रदीप जैन, रामकुमार, डॉ मुकेश कुमार, रवि सर्राफ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर में चुने गए हृदय रोग से ग्रसित 92 गंभीर मरीजों जैसे सीने में दर्द, चलने पर सांस फूलना, कोरोनरी एजियोग्राफी, हाई ब्लड प्रेशर, कोरोनरी एजियोप्लास्टी, पेसमेकर, आदि रोगों का डॉ राणा राठौर राय (कोलकाता) के द्वारा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से इलाज किया गया। इस शिविर में ईसीजी जांच की सुविधा भी निशुल्क दी गई। इस शिविर में नवगछिया एवं आसपास के इलाके के अलावा भागलपुर से भी कई रोगी अपना इलाज कराने आए थे। रोगियों ने कहा कि इस तरह का शिविर लगने से हम लोगों को इलाज कराने में काफी मदद मिलती है, नहीं तो हम लोग इतने बड़े-बड़े डॉक्टरों से इलाज कैसे करा पाएंगे। इस कार्यक्रम में श्री श्याम भक्त मंडल के अनिल केजरीवाल, मनोज चौधरी, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, राकेश भरतीया, कमल टिबरेबाल, मनोज सर्राफ, संदीप चिरानिया, गोविंद केडिया आदि सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।