ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अश्रय स्थल नवगछिया में लगा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 से अधिक लोगों की हुई जांच


अश्रय स्थल नवगछिया में लगा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 से अधिक लोगों की हुई जांच
नवगछिया (भागलपुर)। प्रखंड मुख्यालय नवगछिया परिसर के समीप स्थित नगर परिषद नवगछिया द्वारा वार्ड नंबर 22 में निर्मित आश्रय स्थल में शनिवार को नवगछिया पीएचसी द्वारा एक दिवसीय सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर शुभारंभ के मौके पर नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुमित्रा नंदन एवम नगर प्रबंधक मो. अजहर हुसैन और नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार ,संदीप कुमार वर्मा  और कई कर्मी मौजूद थे।
इस एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए पीएचसी नवगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० कुन्दन रानी, डॉ० निधि सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ० मो० सलमान, डॉ० संजय कुमार, डॉ० रश्मि कुमारी, एएनएम मीनाक्षी कुमारी, सुशीला रानी, प्रेमलता कुमारी, बलानदिना बास्के, शारदा पासवान, पूजा कुमारी पटेल प्रतिनियुक्ति थे। जिनके द्वारा 150 से भी अधिक लोगों के ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, कोरोना इत्यादि विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही कोरोना का टीकाकरण भी किया गया। मौके पर जरूरतमंद रोगियों को दवा भी निशुल्क प्रदान की गई।