ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दृष्टि बाधित 18 बच्चों का मोबाइल प्रशिक्षण सह मोबाइल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

दृष्टि बाधित 18 बच्चों का मोबाइल प्रशिक्षण सह मोबाइल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न 
राजेश कानोडिया, नवगछिया ( भागलपुर)। बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के सहयोग से साईट सेवर संस्था द्वारा नवगछिया अनुमंडल के 18 चयनित दृष्टिबाधित बच्चों को प्रखंड संसाधन केंद्र खरीक में छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 13 सितंबर से 18 सितंबर तक दिया गया। इस प्रशिक्षण को समावेशी शिक्षा विभाग भागलपुर के मार्गदर्शन में देते हुए इन बच्चों को विशेष उपकरण का प्रशिक्षण, ब्रेल पुस्तक वितरण और सहाय उपकरण भी दिया गया। साईट सेवर के जिला समन्वयक राजन सिंह के द्वारा सभी व्यवस्थाओं का उचित व्यवस्था किया गया। आईसीटी प्रशिक्षक राम सिंह यादव के द्वारा सभी बच्चों को इस स्मार्टफोन चलाने एवं उसकी सभी बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहपुर के विधायक ई0 कुमार शैलेन्द्र ने दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों के बीच विशेष उपकरण और ब्रेल पुस्तकों का वितरण किया। बच्चों को मोबाइल में उनके वर्ग कक्ष के पाठ्य पुस्तक को दिया गया। जिसे बच्चे अपने मोबाइल पर सब कुछ ऑडियो फॉर्मेट में सुनकर याद करेंगे। समावेशी शिक्षा प्रभाग के साधन सेवी ऋषिकेश कुमार के द्वारा सभी बच्चों को ब्रेल अबेकस टेलर प्रेम एवं चलीष्नुता प्रशिक्षण भी दिया गया। पूरे प्रशिक्षण का व्यवस्थित रुप से संचालन भी इनके द्वारा किया गया। सभी बच्चे मोबाइल पाकर काफी खुश दिखे एवं बच्चों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम से काफी अभिभूत हुए।