ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आटिकल फाइबर कटने से देश के कई हिस्सों से भागलपुर का संपर्क भंग

भागलपुर में कई जगहों पर आप्टिकल कटने से बीएसएनएल की मोबाइल सेवा पूरी तरह चरमरा गई है। इससे मोबाइल रूट में समस्या खड़ी होने से भागलपुर का देश कई हिस्सों से संपर्क टूट गया है। जिससे बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं के समक्ष बात करने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। आनन-फानन कुछ जगहों पर गड़बड़ी की मरम्मत कर रात करीब दस बजे के बाद किसी तरह रूट को चालू तो कर दिया गया, लेकिन संपर्क करने पर सही ढंग से मोबाइल पर बात नहीं हो पा रही थी।

जानकारी के अनुसार लखीसराय व सिमरी बख्तियारपुर के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे आप्टिकल फाइबर कटने से भागलपुर का पटना के माइक्रोवेव से संपर्क टूट गया। इससे भागलपुर का बीएसएनएल मोबाइल सेवा प्रभावित हो गई। इस समस्या का दूसरे रूट से जोड़कर तत्काल किसी तरह समाधान करने की कोशिश की गई। मगर, नवगछिया-नारायणपुर, भागलपुर-बांका, पूर्णिया, सिलीगुड़ी समेत कई स्थानों पर आप्टिकल फाइबर कटने से शाम करीब 5:20 बजे से मोबाइल सेवा ठप हो गई। पटना, कोलकाता, सिलीगुड़ी, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से संपर्क टूट गई। बीएसएनएल विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रात करीब नौ बजे तक सिलीगुड़ी तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया था। मरम्मत का काम जारी है। रविवार सुबह तक मरम्मत होने की उम्मीद है।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक अरूण कुमार के अनुसार आप्टिकल फाइबर के कटने से मोबाइल सेवा प्रभावित हुआ है न कि लैंड लाइन (दूरभाष)। जीएम ने बताया कि आप्टिकल फाइबर की मरम्मत के बाद रात दस बजे के बाद मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है।