ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: अब तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों के बहुरेंगे दिन



नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों की व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी। अब हॉस्टलों के दिन बहुरेंगे। इसको लेकर सरकार स्तर से कवायद शुरू कर दी गई है। जिसे लेकर गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने भाग लिया।
कुलसचिव ने बताया कि बैठक काफी सार्थक और सकारात्मक रही। हॉस्टल का रिनोवेशन कराने पर सहमति दी गई और इसके लिए जल्द ही राशि देने की बात कही गई।
रजिस्ट्रार डॉ यादव ने बताया कि दो नए छात्रावासों पर भी सहमति बनी। मालूम हो कि टीएमबीयू ने पुरूष और महिला के लिए एक-एक नए छात्रावास के निर्माण को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजा था।