ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के कोरोना संक्रमित क्षेत्र के लिए चलंत जांच वाहन और टीकाकरण रथ को किया गया रवाना


नवगछिया। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार ने अनुमंडलीयल अस्पताल परिसर से कोरोना टीकाकरण रथ और कोरोना जांच हेतु चलंत वाहन को कोरोना संक्रमित क्षेत्र कोसी पार कदवा दियारा के लिए रवाना किया। 

अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार ने कहा कि चलंत कोरोना जांच वाहन और टीकाकरण रथ बगरी टोला कदवा कंटेनमेंट जोन के तीन किलोमीटर अंदर क्षेत्र एवं आसपास के गांव में जाकर कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मौके पर डॉ बी दास, डॉ अमृत गुप्ता, डॉ शद्दाब, डॉ विनय कुमार, महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी, चंचल कुमार सिंह, समाजसेवी विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।