ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाबा रामदेव के पतंजलि गुरुकुलम पर छत्तीसगढ़ के बच्चों को बंधक बनाने का आरोप,मुख्यमंत्री के प्रयास से छुड़ाए गए बच्चे, घर भेजने के बदले मांग रहे थे ……….. पढ़िये पूरी खबर

गरियाबंद। बाबा रामदेव पतंजलि गुरुकुलम में छत्तीसगढ़ स्थित गरियाबंद जिले के बच्चे पढ़ाई करने गए थे । लॉक दिवन और स्कूल बंद होने के कारण जब अभिभावक उन बच्चों को लेने पहुंचे तो वहां के प्रबंधन ने उनसे बच्चों को घर भेजने के एवज में 2 लाख की मांग की इससे परेशान परिजनों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भवेश बघेल से गुहार लगाई। फिर मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरियाबंद SP और कलेक्टर के प्रयास के बाद उन बच्चों को अभिभावकों को हरिद्वार प्रशासन द्वारा सौंप गया।

पतंजलि योगपीठ के पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम में गरियाबंद जिले के चार बच्चों को सकुशल उनके पालकों के सुपुर्द कर दिया गया हैं । बच्चों के पालक कौशल कुमार सिन्हा और ललित राम सिन्हा ने बताया कि गुरुकुलम प्रबंधन द्वारा बातचीत के पश्चात उन्हें सकुशल पालकों के सुपुर्द किया गया है ।

जैसे ही यह खबर मिली कि हरिद्वार स्थित वैदिक गुरुकुलम में गरियाबंद जिले के ग्राम धौराकोट और छैलडोंगरी के रहने वाले 4 बच्चों को वापस गृह ग्राम भेजने के लिए इनकार किया जा रहा है और कुछ राशि की मांग की जा रही है । तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने उत्तराखंड के उनके बैचमेट श्री आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से हरिद्वार के कलेक्टर से चर्चा कर जानकारी दी गई और तत्काल ही वैदिक गुरुकुलम के प्रबंधन से बातचीत कर उन्हें बालकों के सुपुर्द किया गया ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा भी अपने बैचमेट तृप्ति भट्ट के माध्यम से चर्चा कर हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक से आवश्यक कार्रवाई के लिए चर्चा की गई । देवभोग ब्लाक के ग्राम धौराकोट के रहने वाले श्री कौशल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी रात्रि 10:40 बजे चारों बच्चों को पालकों के सुपुर्द किये गए हैं और वे अब पूरी तरह सुरक्षित है। जिला प्रशासन की पहल से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और सुबह ही अपने ग्राम के लिए रवाना होंगे। श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवेंदनशील प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।साथ ही जिला प्रशासन के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल को भी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।।

देवभोग ब्लाक के ग्राम धौराकोट के रहने वाले कौशल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी रात्रि 10:40 बजे चारों बच्चों को पालकों के सुपुर्द किये गए हैं और वे अब पूरी तरह सुरक्षित है।

जिला प्रशासन की पहल से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और सुबह ही अपने ग्राम के लिए रवाना होंगे। सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवेंदनशील प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।साथ ही जिला प्रशासन के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल को भी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है।

बता दे कि गरियाबंद जिले के धौराकोट और छैलडोंगरी गांव के 3 पालकों द्वारा हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र के अनुसार उन्होंने अपने चार बच्चों को इस साल 05 अप्रैल को 2.25 लाख रुपये जमा कर पढ़ाई के लिए पतंजलि के गुरुकुलम के सुपुर्द किया था। अब घर मे जरूरी काम होने के कारण वे अपने बच्चों को वापिस लाने मगर गुरुकुल प्रशासन बच्चों को उनके सुपुर्द करने के बदले दो लाख रुपये की मांग की थी। चार बच्चों में दो बालिकाएं भी शामिल है सभी की उम्र 04 से 11 वर्ष के बीच है।

साभार: मुनादी