नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN) : पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल और लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन से मिट्टी धंसने के बाद 96 घंटा से इस रूट पर रेल परिचालन ठप हो गया था। मिट्टी भराई का कार्य तथा मरम्मत कर लेने के बाद डाउन लाइन पर पुनः रेल परिचालन सेवा बहाल कर दी गई है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 96 घंटे के बाद प्रभावित लाइन को दुरुस्त कर रेल परिचालन बुधवार की दोपहर 11:15 बजे से शुरू कर दिया गया है।
पहली गाड़ी ट्रायल के रूप में स्पेशल गाड़ी चलाई गई थी। उसके बाद से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी के चलाने का रेलवे द्वारा आदेश जारी कर दिए जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। आज की तिथि तक जो भी गाड़ी रद्द थी वह रद ही रहेगी। गुरुवार 6 सितंबर से इस रेलखंड पर रेल सेवा पहले की तरह बहाल हो जाएगा। परंतु उक्त स्थल से गाड़ी की स्पीड में कमी रहेगी।
