ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में26.63 फीसदी परीक्षार्थी हुए सफल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना!बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने इसे जारी किया।

परीक्षा में शामिल 26.63 फीसद परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।
मुख्य परीक्षा में किन्‍हीं दो विषयों में असफल रहने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। परीक्षा में 2.17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 26.63 फीसद उत्‍तीर्ण हुए हैं। 348 परीक्षार्थियों के रिजल्‍ट लंबित रखे गए हैं। इसके पहले मैट्रिक की मुख्‍य परीक्षा में 68 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए थे।