नव-बिहार समाचार, नईदिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बहुचर्चित खेल कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे दिन हॉट सीट पर बिहार से भागलपुर के लाल सोमेश कुमार चौधरी ने अपनी किस्मत आजमाई. इसके साथ ही सोमेश ने 25 लाख तक के इनाम जीत कर बिहार का नाम रौशन भी किया, लेकिन सोमेश का खेल मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. इसलिए सोमेश बुधवार को भी कौन बनेगा करोड़पति की हॉट शीट पर नजर आएंगे.
सोमेश ने खेल खेलते हुए जल्द ही अपनी तीन लाइफ लाइन गंवा दीं. उन्होंने उस सवाल का जवाब नहीं दे पाया, जिसमें पूछा गया था कि रेवले और एयर टिकट के संबंध में पीएनआर में आर का क्या मतलब होता है. सोमेश रेलवे से होते हुए भी इसका जवाब नहीं दे पाए, उन्होंने जनता की राय का विकल्प चुना. इसका सही जवाब 'रिकॉर्ड' था. पीएनआर का फुलफॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड होता है. हालांकि, बाद में सोमेश ने उम्दा खेलते हुए 25 लाख रुपए जीत लिए. हालांकि, सोमेश अगले सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए तो उनकी ईनामी राशि घटकर 12.5 लाख पर आ जाएगी. उन्होंने अपनी चारों लाइफ लाइन इस्तेमाल कर ली हैं. वो बुधवार को भी खेलेंगे.
