नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दिशा निर्देशन सह पार्टी विस्तार का कार्य शुरू हो चुका है । इस दौरान शनिवार को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने युवा राजद संगठन का विस्तार करते हुए पुलिस जिला नवगछिया को भी एक संगठन जिला बनाते हुए विभूति भूषण को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हैै।
इस कार्यक्रम का संचालन भागलपुर के राजद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया। राजद कमिटी में मुर्तजा अली उपाध्यक्ष, हिमांशु शेखर झा उपाध्यक्ष, विजय कुमार उपाध्यक्ष, शुभम यादव उपाध्यक्ष, तनवीर बाबा प्रधान महासचिव, घनश्याम यादव जिला महासचिव, पवन पासवान जिला महासचिव, मनीष सिंह सचिव, अभिषेक कुमार सचिव, मोहम्मद इस्लाम उर्फ बबलू खान सचिव, सुशांत भारद्वाज, महेश वर्मा सचिव, मुनाजिर अंसारी नवगछिया नगर अध्यक्ष, रूपक सिंह रंगरा प्रखंड अध्यक्ष, अरुण यादव इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष, कुमार गौरव प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कमेटी के विस्तार में भागलपुर के युवा जिलाध्यक्ष मेराज अख्तर उर्फ़ चांद ने सहायक भूमिका निभाई।
कमिटी विस्तार के मौके पर सांसद बुलो मंडल ने कहा कि - नवगछिया में बिजली की व्यवस्था काफी चरमरा गयी है यू कहे दयनीय हो गई है, यदि बिजली विभाग अपने कार्य में सुधार नही करती है युवा राजद जल्द से जल्द आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव अवनीश कुमार, भागलपुर के जिला अध्यक्ष डॉ० तिरुपति नाथ, युवा मनोज यादव, भागलपुर के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, राजद नेता इरशाद फतेहपुरी, दीपक कुमार, शिशिर कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
