ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर रहे कुख्यात अपराधी रूपेश यादव उर्फ बिहरु यादव को थानाध्यक्ष सुदीन राम ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो देसी कट्टा एवं दो कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पिछले तीन दिनों से गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ गांव में छापेमारी की। इस दौरान कुख्यात को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी उमेश यादव हत्याकांड का नामजद आरोपी रहा है, वह जेल भी जा चुका है। अभी जमानत पर बाहर था।

कुख्यात अपने पिता जोगी यादव के साथ मिलकर 2009 में उमेश यादव की उसके बासा में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिस मामले में कुख्यात का पिता जेल में सजा काट रहा है।वहीं, कुख्यात रूपेश पर खरीक समेत विभिन्न थानों में हत्या, लूट, सड़क लूट, चोरी समेत अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, थानाध्यक्ष के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।