ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आसमान से आयी आफत, अररिया में चार सहित आठ की मौत, 25 बच्चे घायल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर/ अररिया। कभी कभी मौत भी आसमान से सीधे नीचे उतर आती है। गुुुरुवार को बिहार के अररिया में कुछ ऐसी ही घटना घटी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। अररिया में गुरुवार को आसमान से बिजली गिरने पर 4 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर और भागलपुर में भी एक एक व्यक्ति की मौत तथा पूर्णिया के रानीपतरा में एक स्कूल के 25 बच्चों के वज्रपात से घायल होने की सूचना मिली है।

अररिया में पहली घटना भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है जहां चंदेश्वरी  यादव (40 साल) और उनकी पत्नी सुनीता देवी (35 साल) की मौत उस वक्त हो गयी जब वे अपने आंगन में पेड़ के नीचे बने झोपड़ी नुमा किचेन में चाय पी रहे थे। वही, दूसरी घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के मझवा पश्चिम महादलित टोला की है जहां शौच के लिए जा रहे युवक राजकिशोर ऋषिदेव (28 साल) की मौत ठनका गिरने से हो गयी। इसके साथ ही कुर्साकांटा में भी ठनका गिरने से मौत हुई है। यह जानकारी जिला आपदा पदाधिकारी शम्भू कुमार ने दी है।

बताते चलें कि बिहार में अगले 10 तारीख तक मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया हुआ है। गुरुवार सुबह से ही अररिया में बिजली की कड़क, आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिला आपदा पदाधिकारी शम्भू कुमार ने कहा कि मृतकों की सूची बनाई जा रही है। सभी को सरकारी प्रावधान के मुताबिक 4-4 लाख रूपये दिये जाएंगे।