कबीर सत्संग का 27 वां वार्षिक महाधिवेशन संपन्न
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। अनुमंडल के बोड़वा गांव स्थित संत कबीर आश्रम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 27 वा वार्षिक कबीर सत्संग महाअधिवेशन
मंगलवार की देर शाम संत श्री हीरा मन साहब के सानिध्य में संपन्न हुआ। आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास जी ने बताया कि ज्ञान, भक्ति, वैराज्ञ तथा मानवता व धर्म प्रेरक इस अधिवेशन में मुख्य रुप से इलाहाबाद के सदगुरु आचार्य धर्मेंद्र साहब के अलावा सूरत से विवेक साहेब, इलाहाबाद से सत्येंद्र साहेब, वैशाली से रामशंकर साहेब, कटिहार से संजीवन साहेब, बेगूसराय से बिहारी साहब भी शामिल हुए।
इस महाअधिवेशन के दौरान रमाशंकर साहेब ने बताया कि सद्गुरु के शरण में जाने पर ही मानव जीवन का कल्याण हो पाना संभव है। सद्गुरु ही अज्ञानी को खोट निकाल कर धान से चावल बना देते हैं। जिससे उसकी कीमत भी बढ़ जाती है और धान से चावल की तरह बनते ही उसे जीवन मरण से मुक्ति मिल जाती है अन्यथा धान बने रहने से जीवन और मृत्यु से मुक्ति नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि उद्धार चाहते हैं तो भोजन का सुधार करें, कल्याण चाहते हैं तो अभिमान हटाए, सुविधा चाहते हैं तो दुविधा से दूर रहें, खैर चाहते हैं तो बैर ना पाले। इस दौरान मंच का संचालन कवि श्रवण बिहारी कर रहे थे। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।