नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। बिहार में शुक्रवार13 अप्रैल को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 नए अधिकारियों की 9 जिलों में पोस्टिंग की गई है. ये सभी
अधिकारी 2017 बैच के हैं. इन्हें लाला बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फेज – 1 के व्यावसायिक प्रशिक्षक सत्र की समाप्ति के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में जिला प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इस दौरान ये अपने-अपने जिलों में सहायक समाहर्ता और सहायक दंडाधिकारी के तौर पर पदस्थापित रहेंगे.
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी 9 अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए तनय सुल्तानिया को पटना, सुश्री अभिलाषा शर्मा को नालंदा, तरनजोत सिंह को भागलपुर, आरिफ अहसन को पश्चिम चंपारण, विवेक रंजन मैत्रेय को दरभंगा, कुमार गौरव को मधुबनी, योगेश कुमार सागर को गया, विशाल राज को मुजफ्फरपुर और अनिल कुमार को पूर्णिया भेजा गया है.